छिपकली को घर से कैसे भगाए

नमस्कार दोस्तों, आज हम लोग इस ब्लॉग मे जानने वाले हैं,कि छिपकली को घर से कैसे भगाए वैसे तो छिपकली को घर से भगाने के बहुत सारे उपाय हैं, पर आज हम आपको सबसे कारगर और सबसे प्रभावशाली उपायों के बारे मे बताने जा रहे है|

छिपकली आमतौर पर गर्म और नम स्थानों पर पाई जाती है , छिपकली हमारे घरों मे बिन बुलाए मेहमानों की तरह ही आ जाती हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं की छिपकली कीड़े मकोड़े का सेवन सेवन करती है जो घरों के लिए एक तरह से लाभकारी भी है  , लेकिन अधिकतर लोग इन्हे अपने घर मे देखना बिल्कुल देखना पसंद नहीं करते हैं, और यही सोचते रहते हैं की, छिपकली को घर से कैसे भगाए | तो बस इसीलिए हम लाए छिपकली को घर से भागने के सबसे प्रभावशाली और आसान तरीके जो नीचे दिए गए है इन्हे आप उपयोग करें|

छिपकली को घर से कैसे भगाए
Pics Credit- Picsart

 

छिपकली को घर से कैसे भगाए

1. अपने घर मे सफाई और स्वच्छता का ख्याल रक्खे

गंदगी और खाने की तलाश मे छिपकली हमारें घरों मे या जाती हैं| इसीलिए लिए आप अपने घर को अच्छी तरह से साफ-सफाई रक्खे और घर मे किसी भी प्रकार का कूड़ा या गंदगी न फैलाएं| रसोई मे बर्तनों को ढक कर रखें और घर की फर्श को  हर रोज फ़ीनायल से धुले या फिर पोंछा लगाएं बेहतर ढंग से| इससे काफी हद तक छिकली नीचे फर्श पर नहीं उतरती है |

2. लाल मिर्च से छिपकली को कैसे भगायें

एक स्प्रे बोतल लें फिर उसमे पानी भरें उसके बाद लाल मिर्च का पाउडर उसी पानी मे मिलाकर एक घोल तैयार करें और जहां-जहां भी छिपकलियों का आना-जाना है उन्ही स्थानों पर स्प्रे करें| छिपकलियों के लिए लाल मिर्च का पाउडर एक असहनीय पीड़ा देता है इसे छिपकली बर्दास्त नहीं कर पातीं हैं और इसकी गंध से भी दूर भागती हैं| इस घोल को बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर रखें|

3. लहसुन और प्याज की की मदद से छिपकली को कैसे भगायें

प्याज और लहसुन छिपकलियों के लिए काफी पीड़ादाई होता| प्याज और लहसुन के छोटे- छोटे टुकड़े करके दरवाजों, खिड़कियां तथा जहां से भी छिपकली का आवागमन है उन जगहों पर रख दें| इसकी गंध से छिपकली बहुत ही दूर या यूं कहे की छिपकली भाग ही जाएंगी|

छिपकली को घर से कैसे भगाए
Pics crdeit- Picsart

4. अण्डे के छिलकों से छिपकली को घर से भागने का तरीका

अण्डे के छिलकों से से छिपकलियों को भगाने का बहुत बेहतरीन तरीका है और ये नुस्खा बहुत कारगर साबित होता है अंडे के छिलकों को निकालकर खिड़कियों, दरवाजों तथा अन्य छिपकली से प्रभावित स्थानों पर रख दे| अंडे की छिलकों की गंध से छिपकली भाग जाती हैं| इसकी गंध छिपकलियों को बहुत पीड़ा देती है|

छिपकली को घर से कैसे भगाए
Pics crdit – Picsart

5. मोर के पख से भी छिकली को भगाया जा सकता है

पौराणिक मान्यताओं के मानते हुए, मोर छिपकली का प्रकार्तिक शत्रु मन जाता है| मोर के पंख आप घर के विभिन्न स्थानों पर रख सकतें है इससे छिपकली बहुत ही दूर रहती है यह उपाय धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत ही उपयोगी माना जाता है| 

6. रोशनी के नियंत्रण से भी छिपकली की रोकथाम की जा सकती है

देखा जाता है कि अधिकतर छिपकलियाँ रात मे ही अधिक सक्रिय होती होती हैं| इसका कारण है की घरों मे रात को रोशनी की आवश्यकता होती है जिसके कारण कीड़े मकोड़े भी आते है इन्ही कीड़े मकोड़ों को छिपकलियाँ खाने आती है अर्थात यही इनका भोजन भी है| इसीलिए घर के बाहर की रोशनी को मध्यम रखे तथा अंदर की लाइट भी बंद कर दें और दरवाजे व खिड़कियां बंद कर दें|

7.नींबू और कपूर से छिपकली को कैसे भगाए

नींबू और कपूर का संयोजन छिपकली को भगाने मे बहुत लाभकारी साबित होता है नींबू के रस को निकालकर कर एक स्प्रे बोतल मे भरकर प्रभावित जगहों पर स्प्रे करें तथा कपूर को जलाकर कर घर मे उसके धूम्र को को घर की प्रभावित स्थानों पर फैलाए ये छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं छिपकली इससे दूर ही रहती हैं|

8. जाल की मदद से आप छिकलियों का बाहर कर सकते हैं

अगर आप छिपकलियों से बहुत अधिक समस्या मे है तो आप छिपकलियों को पकड़ने के लिए जाल का भी प्रयोग कर सकतें हैं| आजकल मार्केट मे कुछ ऐसे जाल उपलब्ध है जिन्हे आप छिकपकलियों को बिना कोई नुकसान पहुचाए जाल के माध्यम से पकड़ सकते हैं| जाल से पकड़ कर घर से बाहर छोड़ दें|

9. बताए गए उपायों से नहीं हो रहा समस्या का समाधान

यदि आपके घर मे बहुत अधिक छिपकलियाँ हो गई हैं और ऊपर बताए गए सभी तरीकों आजमा चुके हैं फिर भी छिपकलियाँ भागने का नाम नहीं लें रहीं है तो फिर आप पेशेवर कुछ कीट नाशक दवाईं या फिर कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं| ये तरीका छिपकलियों को प्रभावी ढंग से भगाने मे कामयाब है मगर इन कीटनाशक दवाई व स्प्रे को बच्चों तथा जानवरों की पहुँच से बहुत दूर रक्खे|

निष्कर्ष

छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए धैर्य और सतर्कता की आवश्यकता होती है। प्राकृतिक और घरेलू उपायों का प्रयोग करके आप अपने घर को छिपकलियों से मुक्त रख सकते हैं। यह न केवल आपके घर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि आपको और आपके परिवार को भी मानसिक शांति प्रदान करेगा

इन आसान और प्रभावी तरीकों को अपनाकर आप अपने घर को खतरनाक छिपकलियों से मुक्त रख सकते हैं अगर आप इन उपायों को नियमित ढंग से लागू करते हैं तो आप अपने घर को निसन्देह छिपकलियों से मुक्त और घर की सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं, आप बगैर किसी चिंता के अपने घर मे रह सकते हैं |

छिपकली को घर से कैसे भगाए, Top 9 तरीके 

1. अपने घर मे सफाई और स्वच्छता का ख्याल रक्खे
2. लाल मिर्च से छिपकली को कैसे भगायें
3. लहसुन और प्याज की की मदद से छिपकली को कैसे भगायें
4. अण्डे के छिलकों से छिपकली को घर से भागने का तरीका
5. मोर के पख से भी छिकली को भगाया जा सकता है 
6. रोशनी के नियंत्रण से भी छिपकली की रोकथाम की जा सकती है
7.नींबू और कपूर से छिपकली को कैसे भगाए
8. जाल की मदद से आप छिकलियों का बाहर कर सकते हैं
9. बताए गए उपायों से नहीं हो रहा समस्या का समाधान

1 thought on “छिपकली को घर से कैसे भगाए”

Leave a Comment