PM Kisan Samman Nidhi Kist Date : (PM किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त) किसान भाइयों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले रुपये की PM Kisan Samman Nidhi Kist Date जारी हो चुकी है| आपको बात दें 2.25 करोड़ प्रदेश के किसानों को मिलेगा इसका लाभ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से देश भर के किसानों के लिए 5th अक्टूबर 2024 को जारी करेंगे 18 वीं किस्त | किसानों के लिए ये समझना भी बहुत जरूरी है की 18th किस्त का लाभ सिर्फ उन्ही किसानों को मिलेगा जिन्होंने eKYC की प्रक्रिया पूरी कर ली है, 18th किस्त का राशि सिर्फ उन्ही किसानों के कहते मे भेजी जाएगी| अगर आपने भी अभी तक Ekyc की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आज अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाए और eKYC की प्रक्रिया को पूरा करे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठायें |
आपको बात दें की PM Kisaan Samman Nidhi 17th installment का लाभ सिर्फ 2.09 करोड़ किसानों ने उठाया था क्योंकि बहुत सारे किसानों ने अभी तक eKYC नहीं कराया था| परंतु अब इसकी संख्या बढ़ गई है | इससे पहले PM Kisaan Samman Nidhi 16th installment लगभग 2 करोड़ किसानों के खाते मे भेजी गई थी | उससे भी पहले PM Kisaan Samman Nidhi 15th installment का लाभ सिर्फ 1.76 करोड़ के आसपास किसानों को मिल था| समय के अनुसार किसानों ने eKYC की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है इसलिए संख्या मे बदोतत्री हुई है PM Kisaan Samman Nidhi Kist Date लाभ लगभग 2.25 करोड़ किसानों को मिलने वाला है|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त कैसे चेक करें
- सबसे पहले प्राधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आफ़िशियल वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाएं |
- वहाँ पर Know your status पर क्लिक करें
- इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरे या फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
- अब दिखाई दे रहे कैपचा कोड को दर्ज करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें , आपको आपके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि खाते की पूरी जानकारी दिखाई देगी |
- अगर आपका फोन नंबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक है तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है| जब भी नंबर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त आएगी तो आपके फोन पर sms के माध्यम से आपको जाकारी दी जाएगी|
इन लोगों को मिलेंगे 2000 रुपये नहीं बल्कि 4000 रुपये
जी हाँ, दोस्तों आपको बात दें कि, जिन किसान भाइयों को पिछली यानि की 17th किस्त नहीं मिली थी| अब उनके खाते मे सीधे 4000 रुपये भेजे जाएंगे | हालांकि उन किसानों की eKYC प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो| तभी 4000 रुपये की राशि प्राप्त कर सकेंगे| eKYC एक छोटा स प्रोसेस है किसानों को जल्दी से जल्दी इसे पूरा कर लेना चाहिए | ध्यान रखे Ekyc कराते समय अपना ही फोन नंबर दर कराए ताकि आपको आपके खाते की अपडेट मिलती रहे|
eKYC करने का प्रोसेस
eKYC करने के लिए आपको अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र मे जाना है, eKYC मे बस आपका आधार नंबर दर्ज किया जाता है उसके बाद आप अपना फोन नंबर दर कर दीजिए उसी फोन मे एक sms द्वारा otp आएगा उसे भरना है उसके बाद आप अंगूठा डिवाइस मे लगाएगे और आपकी Ekyc प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी|
PM Kisan Samman Nidhi का पैसा नहीं आ रहा तो क्या करें
अगर आपके कहते मे PM Kisaan Samman Nidhi का पैसा नहीं आढ़ तो आप सबसे पहले अपनी ब्लाक या फिर ग्राहक सेवा केंद्र मे जाकर यह सुनिश्चित करे की जो आपने PM Kisaan Samman Nidhi आवेदन करते समय जो डेटेल्स दी थी वह सही है या नहीं जैसा – आपका बैंक कहता नंबर, आधार नंबर , आपका पूरा नाम , फोन नंबर आपके खसरे व खतौनी की डिटेल्स सब सही है या नहीं | क्योंकि देखने मे आया है कि, बहुत सारे किसानों की दी हुई जानकारी गलत दर्ज है इसकी वजह से PM Kisaan Samman Nidhi योजना का लाभ उन किसानों की नहीं मिल पा रहा है| अगर बताई गई सारी जानकारी आपकी सही है तो निश्चित है PM Kisaan Samman Nidhi का पैसा आपके खाते मे जरूर आएगा |
PM Kisan Samman Nidhi का आवेदन कैसे करें
जिन किसान भाइयों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह अपने तहसील, ब्लाक या फिर किसी नजदीकी csc सेंटर मे जाकर PM Kisaan Samman Nidhi योजना का आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करते समय आप अपने साथ अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबूक , फोन नंबर और अपने खेती की खतौनी व खसरा अवश्य ले जाए ताकि आपको बाद मे कोई समस्या का सामना न करना पड़े| अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन या फिर लैपटॉप, कंप्युटर है तो आप अपने घर से खुद ही PM Kisaan Samman Nidhi का आवेदन कर सकते है | बस ऊपर बताए गए डाकुमेंट्स आपके पास होने चाहिए आप खुद से आसानी से PM Kisaan Samman Nidhi का आवेदन कर सकते हैं| बस इतना जरूर ध्यान रखे मांगी गई जानकारी सब सही – सही भरे अन्यथा अप्रूवल मे समस्या आ सकती है |
PM Kisan Samman Nidhi योजना क्या है
PM Kisaan Samman Nidhi योजना भारतीय सरकार द्वारा चलाई जा रही एक स्कीम है जिससे किसानों की ये को बढ़ावा मिल सके | PM Kisaan Samman Nidhi के तहत सरकार एक साल मे 6000 रुपये की राशि किसानों को प्रदान करती है | PM Kisaan Samman Nidhi का उद्देश्य किसानों की ये को बढ़ावा देना है| PM Kisaan Samman Nidhi के तहत मिलने वाले 6000 रुपये हर 4 महीने मे यानि की 3 किस्तों मे किसानों के खाते मे भेजे जाते हैं| जिससे किसान पर्याप्त बीज व कीटनाशक और अच्छी खाद का समय समय पर उपयोग कर सके, जिससे फसल मे बढ़ोतरी हो और और किसान भी खुशी खुशी अपना जीवन यापन कर सके |
Sahi hai